Friends, as you know that we are not getting DPCs for a long time. DPC is required for Rs.6600/- grade pay as per the recommendation of Sixth Pay Commission. We want your valuable support for this purpose, pl scan the Seniority list of your Zone and email at aratnoo@yahoo.co.in so it can be used for RTI and legal purposes. If the Seniority list is not available at your station, pl send your colleague Announcers detail as: - Name, Station, Date of birth, Date of first joining, Last promotion.
साथियो जैसा कि आप जानते हैं कि हमारी लम्बे समय से DPC नहीं हो रही है और छठे वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार Rs.6600/- के ग्रेड पे को प्राप्त करने के लिए MACP की बजाय DPC होनी अनिवार्य है अतः हमने DPC करवाने के कार्य को प्राथमिकता पर रखा है. आपसे निवेदन है कि आप अपने ज़ोन की Seniority List स्कैन कर हमें इस आई डी पर ई मेल करें aratnoo@yahoo.co.in हमारी योजना है कि हम आपसे मिले आंकड़ों का उपयोग कर महानिदेशालय पर DPC करने के लिए दबाव बनाएंगे तथा विभाग द्वारा ऐसा ना किए जाने पर न्यायालय की शरण लेंगे. अगर आपके पास Seniority list उपलब्ध ना हो तो आप अपने केंद्र पर कार्यरत उदघोषकों का विवरण भी हमें मेल कर सकते हैं जैसे Name, Station, Date of birth, Date of first joining, Last promotion.
6 comments:
अपना घर तो संभलता नहीं देश को संभालने चले हैं आंध्रा के भाइयों से निवेदन है अपना झगड़ा अपने घर तक रखो हमें बख्श दो
The cabinet approved 10% additional Dearness Allowance effective from July 2010 now it is total 45%.
भाई इस आंध्राप्रदेस के झगडे ने सारे अनाउंसरों का जीना हराम कर दिया है/ एक तरफ हमारे महासचिव्जी झूठे मेसेज के अलावा कुछ नहीं करते और दुसरा कहता है की ये लाखों रुपया खा गए/ हम तो कहीं के नहीं रहे हमारी गाँठ से पैसा गया सो अलग/ पिछले १० साल से काफी रुपया हमारे यहाँ से महासचिव के बैंक खाते में जमा किया गया था जिसकी ना तो कोई रसीद दी गयी ना कोई हिसाब/ हमने तो नूतनजी के कहने से पैसे भेजे थे उनसे हिसाब भी ले लेंगे/ और ये भोपाल की मीटिंग का क्या चक्कर है क्या ये कोई शक्ति प्रदर्शन है?आंध्राप्रदेस की आपसी मूंछ की लड़ाई में लगता है मध्यप्रदेस भी फस गया है मेरा वहां के दोस्तों से कहना है की शिकार न बनो अपने दिमाग से काम लो/
For L. Sankarasrinivasan
Whether the Announcer post is designated in the Finance Ministry Pay Commission Report. It is understood that the Min. I&B Post are taken part in that report.
हम सब के आग्रह पर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथियों ने नवम्बर की दिल्ली की मीटिंग को मद्देनज़र रख अपनी भोपाल की बैठक स्थगित कर दी है इसके लिए हम उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं विशेष तौर पर भोपाल के साथी श्री पुरुषोत्तम और इंदौर के श्री संजीव का.
dear colleagues,the association is lurching in darkness and the office bearers are running hither an whither as more and more announcers are representing for 4600 grade pay.even office bearers especially in AP,Coiambattur Kerala and Tamilnadu have risen to the occassion and lead the other members which is in itself a show of unity and rejection of the false claims of the office bearers of the association.iam glad that madhya pradesh and chattisgarh have come to forward their meeting towards a national convention and ready to submit thier representations for 4600grade pay.however we need to bring about more awareness in our cadre and enlighten announcers who are still confused.pl.spread the word that as soon as areply is recieved from the dept. to our RTI we are prepared to move CAT at hyderabad seeking implementation orders in case the reply is evasive.lets wait till the end of this month before we get the reply but meanwhile let us do more to inspire our cadre.
Post a Comment